udaan1
WELCOME TO UDAAN WELFARE FOUNDATION
udaan2
udaan_slider3
PlayPause
previous arrow
next arrow

HONOURED BY THE GOVERNOR

WELCOME TO UDAAN WELFARE FOUNDATION

Udaan Welfare Foundation was seeded on 19th September 2019. The Foundation is a Non Profit Organization and is a registered Society and Trust since September, 2019 with the Charity Commissioner, Jabalpur.

(Society Reg. No. ”04/14/01/20909/19″


उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन एक  सामाजिक संस्था  है,जिसमें  हम नित नये सामाजिक कार्य करते हैं |  जिसमें उड़ान का मुख्य उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा करना है ,हम हजारों बच्चों को किताब, कॉपी और स्कूल बैग  वितरित किये गये |साल में 21 बच्चों को स्कूल फीस भी दी जाती है |हम लोगों के द्वारा 20 निर्धन कन्याओं की शादी भी करवाई गई |जबलपुर और आस -पास के गांवों में स्वास्थ्य शिविर भी लगवाया जाता है |पूरे कोविड काल में खाना एवं कच्चा राशन गाँव और बस्तियों में जाकर वितरित किया गया |निगम एवं रेडक्रॉस के साथ मिलकर कुलियों को भी महीने भर का राशन संस्था के द्वारा दिया गया |कोविड काल में ब्लड एवं प्लाज्मा के लिये भी निरंतर कार्य किया गया |जिसके लिये जबलपुर कलेक्टर एवं केंद्र सरकार माननीय श्री अर्जुन राम मेधवाल जी के द्वारा सम्मानित किया गया| संस्था के द्वारा जबलपुर शहर के 150 रिक्शे वालों को स्वेटर का वितरण किया गया | कई अलग –अलग संस्थाओं एवं जगहों पर आकर कैंसर अवेयनेस कार्यक्रम किये जाते हैं | इस वर्ष भीषण गर्मी को देखते हुये 108 जगहों पर नांद रखी जा रही है गौ माता  एवं अन्य मूक पशुओं  के लिये संस्था के द्वारा कोरोना काल में जागरूकता अभियान एवं मास्क और सेनिताइजर का वितरण जबलपुर ,बस्तियों एवं गाँव –गाँव में जाकर किया गया |गौ शाला में 11000 रूपये की राशि संस्था के द्वारा दी गई वृद्धाश्रम ,बाल सुधार गृह में भी कई बार  संस्था के द्वारा खाने – पीने की सामग्री  एवं पौधा रोपण किया गया |वृद्धाश्रम में   बुजुर्गो के लिये एक लीगल कार्यशाला का आयोजन किया गया |जबलपुर और मंडला  के पास एक वनवासी स्कूल है जो लगभग बंद होने के कगार पर था जिसमे सुविधा करवाई गई | लेट्रिन बाथरूम और कंप्यूटर की और बच्चों को बुक कॉपी ,ड्रेस ,स्कूल बैग और बोटल दिये गये | तीन कंप्यूटर के साथ वहाँ एक नई टीचर भी लगाईं गई  जिससे बच्चों को अच्छे से शिक्षा मिल सके |हजारों से भी अधिक पौधा रोपण  शहर के अलग –अलग जगहों में किया जा रहा है | महिला सशक्तिकरण के तहत 90 महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गई |20 हजार से भी अधिक बच्चों एवं महिलाओं को सेल्फ डिफेन्स का कोर्स करवाया गया| 300 ऐसी महिलाओं का सम्मान किया गया जो सब्जी  बेचती हैं  झाडू पोछा बर्तन करती हैं उनको एक-एक साडी और श्रीफल दिया गया |इस वर्ष महिला दिवस में दिव्यांग महिलाओं का सम्मान किया गया  जो विभिन्न क्षेत्रों में काम करती हैं |कई बार संस्था को राष्ट्रीय एवं अंतर राष्ट्रीय  सम्मान प्राप्त हुआ  सेवा के कार्यों के लिये |ऐसे ही अनेकों कार्य संस्था के द्वारा किये जा रहे हैं |       

 

                                                                       प्रीति गुप्ता ( अध्यक्ष )

                                                             उड़ान वेलफेयर फाउन्डेशन  7974953899

Features

Learn More

Support